महाविद्यालय में ट्रांसजेण्डर दिवस समारोह दिनांक 19.04.2017
महाविद्यालय में वालेन्ट्री हेल्थ सर्विस (वी.एच.एस.) चेन्नई तथा छ.ग. मितवा संकल्प समिति द्वारा दिनांक 19 अपैल 2017 को ट्रांसजेण्डर दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय को समान नागरिक अधिकार व सम्मान प्रदान करते हुए तृतीय लिंग की मान्यता दिनांक 15.04.2014 को प्रदान करने के ऐतिहासिक फैसले के परिणामस्वरूप किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रमशीला साहू, मंत्री छ.ग. शासन, समाज कल्याण विभाग, अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी, विधायक, रायपुर (उत्तर) विशिष्ट अतिथि श्रीमती विभा राव, राष्ट्रीय सचिव, भा.ज.पा. महिला मोर्चा, श्री अनिल पुसदकर, अध्यक्ष, रायपुर प्रेस क्लब, ट्रांसजेण्डर समुदाय के सदस्य समस्त प्रशिक्षार्थी, आचार्यगण एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।
समस्त वक्ताओं ने ट्रांसजेण्डरों के प्रति संवेदनशीलता एवं उनकी सामाजिक स्वीकार्यता की आवश्यकता पर बल दियां कार्यक्रम की अंमित कड़ी के रूप में ट्रांसजेण्डर समुदाय के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तथा कार्यक्रम का समापन रवीना बरीहा के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
दिनांक 25/03/2017 को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में ख्यातिलब्ध मनोचिकित्सक डाॅ. प्रमोद गुप्ता द्वारा प्रेरक उद्बोधन दिया गया सत्र में डाॅ. गुप्ता ने अर्जित गुणों की महत्ता बताते हुए बहुत ही रोचक ढंग से ज्ञान की तथा व्यवहार का फार्मूला बताया। उन्होंने सकारात्मक सोच को जीवन विकास का सबसे बड़ा कारण बताया।
डाॅ. गुप्ता ने महाविद्यालय के सभी छात्राध्यापकों को मानसिक शान्ति बनाए रखने के गुर बताए। डाॅ. गुप्ता ने महाविद्यालय के प्रबंधन की तथा प्राचार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
भगवान शिव तथा उनके परिवार का उदाहरण देत हुए उन्होंने विभिन्नताओं के संतुलन की बात समझाई।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने धैर्य को शिक्षकों का सबसे बड़ा हथियार बताया। और यह कहा कि सारे समाज की अपेक्षा उनसे ही है। इस दौरान उन्होंने बालकों के जीवन की विविध अवस्थाओं में इनके संतुलन के उपाय बताए।
सत्र के अंत में छात्राध्यापकों के द्वारा पूछे गए मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान डाॅ. गुप्ता ने बड़े ही रोचक एवं अनोखे ढंग से दिया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के सहायक प्राध्यापक श्री के.के. शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय में यातायात जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 24/03/2017
महाविद्यालय में आज दिनांक 24/03/2017 को रोटरी क्लब, रायपुर के श्री पारिक द्वारा यातायात जागरूकता पर 40 मिनट का प्रस्तुतीकरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का सराहनीय प्रयास किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त संकाय सदस्य एवं बी.एड. तथा एम.एड. के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में लर्निंग कैम्प का आयोजन दिनांक 28/02/2017
दिनांक 28/02/2017 को वार्षिक पुरस्कार वितरण 2016-17 का आयोजन किया गया जिसमें सत्र 2015-16 एवं 2016-17 में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता, क्रीडा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों तथा महाविद्यालय के छात्रसंघ के पदाधिकारियों एवं विभिन्न महाविद्यालयीन गतिविधियों में सम्म्लिित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों को खेल तथा मनोरंजनात्मक तरीकों से कैसे सीखाया जाए इसके लिए लर्निंग कैम्प का आयोजन किया गया था। लर्निंग कैम्प में धरसीवां विकासखण्ड के 30 प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय को शामिल किया गया था।
इन विद्यालयों के 60 शिक्षक एवं 240 बच्चे 61 स्टाॅलों का संचालन कर रहे थे। अलग-अलग स्टाॅलों पर अलग-अलग विषयवस्तु से संबंधित अवधारणाओं को मनोरंजनात्मक तरीके से स्पष्ट किया जा रहा था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री केदार कश्यप मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन थे। जिन्होंने लर्निंग कैम्प की काफी सराहना की, एस.सी.ई.आर.टी. के संचालक श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने भी काफी सराहना की तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे ने इस कार्यक्रम को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में विस्तार करने की मंशा जाहिर की। महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी डाॅ. श्रीमती सीमा अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया गया एवं प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण का कार्य करवाया गया।