दिनांक 14 फरवरी से 18 फरवरी तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के एम.एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने लखनऊ व इलाहाबाद का शैक्षणिक एवं ऐतिहासिक भ्रमण किया 15.02.2017 को एस.सी.ई.आर.टी. लखनऊ डाइट लखनऊ का भ्रमण किया जिसमें उनके कार्यो तथा उत्तरप्रदेश के शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त किये 16.02.2017 को लखनऊ के बड़ा ईमाम बाड़ा, छोटा ईमाम बाड़ा, रेजीडेन्सी, राममनोहर लोहिया पार्क, समाजिक समरसत्ता पार्क का भ्रमण किया 17.02.2017 को इलाहाबाद में आनंद भवन, स्वराज भवन, आजाद पार्क, संग्रहालय का भ्रमण कर भारत की पवित्र नही गंगा में स्नान करने के पश्चात् गंगा नदी के किनारे स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किये। 18.02.2017 को पूरा दल वापस हुए। 21.02.2017 को महाविद्यालय के प्रार्थना सभा में भ्रमण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। लेखनीय है कि महाविद्यालय में प्रशिक्षार्थियों का यह पहला अन्तर्राज्यीय भ्रमण था इस सफल भ्रमण में 36 प्रशिक्षार्थी गए जिसका नेत्रृत्व संकाय सदस्य श्री संजय चतुर्वेदी ने किया प्रबंधन श्री नितिन तालोकर, संतोष कुमार तंबोली एवं राजेश चन्द्राकर ने किया भ्रमणोपरांत सभी गौरवान्वित होकर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे एवं भ्रमण प्रभारी सुनील मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया।