महाविद्यालय में चाइल्ड लर्निंग कैम्प की तैयारी जोरो पर - दिनांक 28.02.2017 को आयोजित लर्निंग कैम्प की तैयारी के लिए 21.02.2017 को रायपुर शहर के 33 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की तैयारी हेतु बैठक रखी गई। इस बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री सुनील मिश्रा ने संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। धरसीवां के बी.आर.सी.सी. श्री तिवारी जी ने भी प्रधानाघ्यापकों को निर्देश दिए।