महाविद्यालय में नगरी विकासखण्ड के प्राचार्यों एवं व्याख्याताओं को साझा पहल का प्रशिक्षण-
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर में दिनांक 09.01.2017 से 11.01.2017 तक विद्यालय विकास योजना पर आधारित साझा पहल का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विद्यालय प्रबंधन हेतु भौतिक पहलू, सामाजिक पहलू, सामुदायिक पहलू, संज्ञानात्मक एवं सहसंज्ञानात्मक पहलू तथा संगठनात्मक पहलू का विश्लेषण कर कमियो को खोज कर समस्याओं के समाधान करने के लिए बताया गया 03 दिवसीय प्रशिक्षण में नगरी विकासखण्ड जिला धमतरी के 33 प्राचार्य एवं 33 व्याख्याताओं को प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक श्री सुनील मिश्रा, श्रीमती पुष्पा पुरूषोत्तमन् एवं प्रदीप पाण्डेय रहे। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में कार्ययोजना तैयार किया गया जिसमें 07 दिवस में स्टाफ के सदस्यों को साझा पहल की प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा तथा 15 दिवस में विद्यालय की समस्याओं/कमियों को चिन्हांकित किया जायेगा तत्पश्चात 27 फरवरी 2017 को डाईट नगरी में इस संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई जैसे- जीवन कौशल, माइक्रोप्लानिंग, गाइडेंस एवं काउंसिलिंग। जिसका प्राचार्यो ने बखूबी से प्रसंशा किया तथा अपने विकासखण्ड में संचालित करने हेतु मांग भी किया है। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।