दिनांक 25.11.2016 एवं 26.11.2016 को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में दो दिवसीय क्रियात्मक शोध कार्यशाला (प्रतिवेदन लेखन) का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शोध, नवाचार एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती प्रतिभा देवांगन ने 5 जिलों से आये हुए 25 प्रतिभागियों को क्रियात्मक शोध प्रतिवेदन लेखन के पदों को विस्तारपूर्वक बताया है तथा प्रतिवेदन लेखन में ली जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया सभी प्रतिभागियों ने प्रतिवेदन लेखन कर सारांश जमा किये।