साझा पहल के तहत महाविद्यालय में Pioneer Award 2016
दिनांक 01.10.2016
साझा पहल प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के भौतिक स्वरुप रूपान्तरित किया गया हें| जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे व प्रभारी आचार्य श्री सुनील मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यपूर्ण हुआ |
इस कार्य के लिए महाविद्यालय द्वारा सभी संकाय सदस्यों व छात्राध्यापको को Pioneer Award 2016 से नवाजा गया|
इस कार्य में विशेष सहभागिता प्रदान करने वाले छात्राध्यापको को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया|इस अवसर मे SCERT के संयुक्त संयोजक श्री लकड़ा जी CTE रायपुर के प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे डाइट रायपुर के प्राचार्य श्री आर के वर्मा सभी संकाय सदस्य व् छात्राध्यापक उपस्थित थे|