महाविद्यालय में Financial Literacy Programme
आज दिनांक 15.09.2016 को महाविद्यालय में SEBI के तत्वावधान में Financial Literacy Programme - "A Step towards Financial Wellness" का आयोजन किया गया जिसमे वितीय साक्षरता के संबध में जागरूकता की जानकारी श्री सिधांत अग्रवाल के द्वारा प्रशिक्षथियो की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया | कार्यक्रम में समस्त अकादमिक सदस्य तथा बी.एड. एवं एम. एड. के प्रशिक्षथियो उपस्थित रहे|