JRM की टीम का महाविद्यालय दौरा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) नई दिल्ली की ओर से महाविद्यालय के निरीक्षण हेतु आई JRM (Joint Review Mission) की टीम ने दिनांक 20.08.2016 को महाविद्यालय का दौरा किया एवं महाविद्यालय के विविध पक्षों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। JRM की टीम में निम्न सदस्य शमिल थे -
1. प्रो.सतीष पी.पाठक, महाराजा सयाजीराव वि.वि. बड़ौदा, बड़ोदरा (गुजरात)
2. प्रो. अनीता रस्तोगी, जामिया मिलिया इस्लामिया वि.वि. नई दिल्ली