वेबसाइट एवं शैक्षणिक साफ्टवेयर के उपयोग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
दिनांक 10-8-2016 से 11-08-2016
महाविद्यालय की वेबसाइट के कुछ नए उपकरण एवं अन्य सुधार पर महाविद्यालय के विभिन्न कम्प्युटरों तथा उपकरणों के उपयोग नया शैक्षणिक सॉफ्टवेयर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेन्ट्रल इंडिया कंसल्टेंट्स सर्विस के 02 प्रशिक्षकों श्री अमित नायर एवं श्री जितेन्द्र धोकड़े ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
प्रशिक्षण में महाविद्यालय के प्राचार्य,एवं समस्त अकादमिक सदस्य एवं कम्प्युटर आपरेटर उपस्थित रहे एवं अपनी आवश्यकताएं एवं समस्याएं बताई जिनका निराकराण प्रशिक्षको द्वारा किया गया ।