शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षा के अधिकार एवं बाल अधिकार पर व्याख्यान का आयोजन।
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर छ.ग. में 19-04-2024 को शिक्षा के अधिकार और बाल अधिकार पर सारगर्भित व्याख्यान श्री राजीव गुप्ता जी ( संचालक श्रद्धा पब्लिक स्कूल और अध्यक्ष निजी विद्यालय संचालक समिति )द्वारा दिया गया । बाल अधिकार, निःशुल्क शिक्षा ,शिक्षा के अधिकार का अधिनियम, विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों के दायित्व कैसे बच्चों के हित में उपयोगी हो बच्चों की सक्रियता व ऊर्जावान बनाने , व भावी जीवन में अच्छा नागरिक बनने जिससे समाज को लाभ हो सके कार्यक्रम में महाविद्यालय की तरफ की प्राचार्य श्रीमती पुष्पा किस्सपोटटा द्वारा अतिथि का स्वागत करते हुए शिक्षा के कार्यक्रम प्रभारी श्रीमति मंजूषा तिवारी(शिक्षा के अधिकार) और डाॅ भावना बैरागी (बाल अधिकार)और श्रीमति भावना चौहान(उपप्राचार्य),उप प्राचार्य IQAC प्रभारी श्रीमति शैफाली मिश्रा, गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमति सीमा अग्रवाल, शोध प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ विजयलक्ष्मी, बीएड प्रभारी डी. के बोदले , श्रीमति रूखमणी सोनी, श्री शेषशुभ वैष्णव,
श्रीमति स्वीटी चन्द्राकर, श्रीमति ङाॅ.लता मिश्रा, ,श्रीमती वाय महाडिक,श्रीमति सुलभा उपाध्याय,विशेष सहायता प्रकोष्ठ की उप प्रभारी श्रीमति धाराबेन
मंच व्यवस्था में कविता शर्मा ,सीमा शर्मा,स्मृति दुबे,वीरेंद्र, हेमेंद्र,जया मिश्रा- हेमधर,गंगाधर,ललित, दौलतराम एवं सभी प्रशिक्षार्थियो ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाया।