जनसंख्या शिक्षा एवं सतत् विकास
दिनांक: 22 जून, 2016
कोर क्रियान्वयन समूह की एडव्होकेसी बैठक
जनसंख्या शिक्षा एवं सतत् विकास के सन्दर्भ में जागरूकता एवं संवेदनशीलता के विकास एवं व्यवहार में परिवर्तन के लिए शाला, संकुल, विकासखण्ड, जिले एवं राज्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं हेतु एक दिवसीय एडव्होकेसी बैठक आयोजित की गई।
एडव्होकेसी बैठक में कुल 10 डाइट के प्रकोष्ठ प्रभारी, बी.आर.सी. एवं हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल के व्याख्याता कुल 23 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
एस.सी.ई.आर.टी., रायपुर के जनसंख्या शिक्षा एवं सतत् विकास के समन्वयक एवं सहायक समन्वयक ने भी कोर क्रियान्वयन समूह को मार्गदर्शन एवं सुझाव दिए। ताकि छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त शालाओं में स्वस्थ्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हो जिससे जनसंख्या शिक्षा एवं सतत् विकास के प्रति जागरूक एवं संवेदनशीलता का विकास हो। 10 जिलों की कार्ययोजना निर्माण पश्चात् आभार प्रदर्शन के साथ एडव्होकेसी बैठक सम्पन्न हुई।