जिले के वाड्रफनगर में छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षा आयोग के तत्वधान में 14 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक तीन दिवसीय शैक्षिक मड़ई 2023 का आयोजन वाड्रफनगर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया ।
जहां रायपुर शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के अध्ययनरत शिक्षकों के द्वारा स्टॉल लगाकर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई वही स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्शनी में भाग लिए शैक्षिक मड़ई 2023 का मूल उद्देश्य ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ते हुए सरल विधि का उपयोग करते हुए शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ावा देने पर प्रयास किया गया, जिसका परिणाम आगामी परीक्षा फलों में देखने को मिलने की उम्मीद है
शैक्षिक मड़ई में सरगुजा संभाग के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर इसका लाभ उठाएं वही शैक्षिक मड़ई को रंगारंग बनाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ नाटक की भी प्रस्तुति दी गई जिसका उपस्थित अभिभावक छात्र छात्राएं एवं अधिकारी कर्मचारियों ने लाभ उठाया एवं उनके इन कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किए कार्यक्रम के समापन में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम जी समिल हुए ।
मंत्री जी के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य जय प्रकाश जायसवाल मदरसा बोर्ड के सदस्य खलील अहमद रघुनाथनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल वाड्रफनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुषमा यादव ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला श्यामले, युवा विधानसभा अध्यक्ष सुमंत गुप्ता नगर उपाध्यक्ष अमित यादव , नंदलाल श्यामले, देवनारायण मरावी ,अखंड यादव ,मोनिस अब्दुल्ला, संतु मिश्रा, कई विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए ।
courtsey by: www.nayabharat.live