सीटीई रायपुर में अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी हेतु दिनाँक 23 एवं 24 मई 2022 को श्री दीपक कुमार पटनायक द्वारा अतिथि व्याख्यान एवं योगासन प्रस्तुतिकरण किया गया। साथ ही छात्रअध्यापकों को योग प्रदर्शन का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती मधु दानी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री दीपक कुमार पटनायक जी ने योग, आसन, समाधि, स्वास्थ, आयु को स्थिर रखने की कला, योग संबंधी क्रियाकलाप के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा भी ढेर सारे प्रश्न पूछा गया। पटनायक जी के द्वारा समस्याओं का और जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। पटनायक जी सरल व्यक्तित्व के व्यक्ति प्रतीत हुए उन्होंने सु मधुर भाषा और बड़ी सरलता से सभी प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान किया। अंत में पटनायक जी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। आज की जो कार्यक्रम है उनसे छात्रा अध्यापकों में एक नया उत्साह देखा गया । भविष्य में आज के क्रियाकलाप का प्रयोग हम सभी छात्राध्यापक हर्ष पूर्वक जरूर करेंगे।