आज दिनांक 26/04/2022 को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में रक्तदान जागरूकता एवं एड्स से बचाव हेतू कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में बी.एड/एम.एड समस्त के छात्राध्यापक, कार्यशाला के संरक्षक श्रीमती जे. एक्का, प्राचार्य शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर, कार्यशाला के समन्वयक डॉ. लता मिश्रा तथा श्रीमती योगेश्वरी महाडिक एवं अन्य फेकल्टी सदस्य उपस्थित थे।
कार्यशाला में रक्तदान जागरूकता एवं एड्स से बचाव हेतु जानकारी देने के लिए डॉ. शाबीर खान, मेकाहारा हॉस्पीटल से आये थे। डॉ. खान ने जानकारी दी कि कौन-कौन रक्तदान कर सकते है और किसे रक्तदान नहीं करना चाहिए। रक्तदान देने से होने वाले फायदे की भी जानकारी दी। उक्त कार्यशाला का सकारात्मक प्रभाव महाविद्यालय में देखा गया।
कार्यशाला के अंत में कार्यश्शाला के समन्वयक डॉ. लता मिश्रा के द्वारा डॉ. शाबीर खान जी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। सभी छात्राध्यापकों ने तालियों से उनका धन्यवाद किया। श्रीमती योगेश्वरी महाडिक ने उन्हें धन्यवाद स्वरूप उपहार दिया।