शासकिय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय मे प्रतिदिन महाविदयालय की शुरूआत प्रार्थना से होती हैं प्रार्थना सभा में प्रतिदिन छात्रअध्यापको द्वारा अपने शैक्षिक अनुभवो को साझाा किया जाता है। अनुभवो के आदान प्रदान की प्रक्रिया से बच्चे समस्याओं को सुलझाने के विभिन्न तरीको से अवगत होते है। प्राध्यापको की अनुभव शेयरिग छात्रअध्यापको को न सिर्फ अच्छे शिक्षक के निर्माण में सहायता प्रदान करती है, अपितु उनके शैक्षिक समस्याओ के समाधान के साथ साथ अच्छे इंसान के निर्माण मे सहायक होते हैं। छात्रअध्यापको में मंच का भय दुर होता है .अच्छे स्पीकर के गुणो का विकास होता है। महाविद्यालय मे आयोजित सभी कार्यक्रम में छात्रअध्यापको द्वारा ही उदघोषक का कार्य किया जाता है। वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अच्छे उदघोषक को पुरूष्कृत किया जाता है।
अनुभव शेयरिग का मुख्य उद्वेश्य -