शिक्षा के माध्यम से जागरूकता
हेलमेट की अनिवार्यता और नशा मुक्ति
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकरनगर, रायपुर (छ.ग.) के एम.एड. प्रशिक्षार्थियों के द्वारा ‘‘राष्ट्रीय नुक्कड़ नाटक दिवस’’ के अवसर पर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ. श्रीमती सीमा अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
हेलमेट के प्रयोग एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता के संदेश से ओत-प्रोत नुक्कड़ नाटक का आयोजन शंकरनगर चौक, रायपुर एवं खम्हारडीह चौक, रायपुर में सफलतापूर्वक किया गया। नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन को दर्शकों के द्वारा खूब सराहा गया। देशभक्ति गीत से नुक्कड़ नाटक का शुभांरम्भ हुआ। प्रतिभागियों ने पूरी ऊर्जा एवं उत्साह से अपने किरदार को निभाया। पोस्टर एवं बैनर के साथ गीत एवं भजन से लोगो तक हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने का भरपूर प्रयास किया गया।
संरक्षक के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती जे. एक्का, श्री पी.सी. राव सावरकर, श्री ए. शुक्ला, श्रीमती एवं श्री महाडिक एवं महाविद्यालय के अन्य आचार्य उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक में एम.एड. प्रशिक्षार्थियों में श्रीमती लता मिश्रा, श्री आर. साहू, श्री ए. शर्मा, श्रीमती रचना, दुर्गा पाठक, श्रीमती मोहन्ती, श्री अमोलीराम जमडारे आदि सभी उपस्थित रहें। महाविद्यालय की ओर से यह नवाचारी प्रयोग सामाजिक सरोकारों से जुड़ने हेतु किया गया।