शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में आज दिनांक 07/03/ 2019 को "योग साधना कार्यशाला" का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में "योग प्राण विद्या रायपुर "से आये प्रशिक्षकों द्वारा लयबद्ध श्वसन क्रिया,अनावृत चक्र,ह्रदय चक्र एवं ध्यान करना सिखाया गया । शरीर के विभिन्न अंगों के संचालन का भी अभ्यास कराया गया ।इस कार्यशाला का उद्देश्य योग एवं ध्यान द्वारा पृथ्वी की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना तथा विपरीत परिस्थितियों में भी पेड़ों की जड़ की तरह मजबूत बने रहना,सकारात्मक विचारों की ओर प्रवृत्त होना था। इस कार्यशाला में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री पी सी राव तथा अकादमिक सदस्य उपस्थित थे । प्रशिक्षकगण श्रीमती मीना श्री केतन ढांक, आभा वर्मा ,भारती राठौर, भारती चावड़ा, विजय पिंजनी संगीता मेहता, पारुल नथानी, देवयानी पिंजनी थे । कार्यक्रम के समन्वयक श्रीमती मधु दानी रहीं