शासकीय शिक्षक शिक्षा महा विद्यालय शंकर नगर रायपुर में एम. एड. 2nd सेमेस्टर के छात्राध्यापको के लिए"शोध शीर्षक चयन एवं प्रस्ताव निर्माण कार्यशाला'' का आयोजन किया गया।दिनांक 11/02/19से 15/02/19तक चलने वाले इस कार्यशाला में डॉ. एस जी शर्मा (सेवानिवृत प्राचार्य,शासकीय एल एम महाविद्यालय आमगाॅव ,गोंदिया) ने शोध संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी।जिसके अन्तर्गत शोध के शीर्षक का चयन,उद्देश्य,परिकल्पना,डाटा संग्रहण,गणना एवं निष्कर्ष से संबंधित छात्राध्यापकों के जिज्ञासा का समाधान किया गया । इस दौरान डाॅ एस जी शर्मा एवं समन्वयक स. प्रा. श्रीमती विजयलक्ष्मी ने प्रत्येक छात्राध्यापक द्वारा लाये गए 5-5 शीर्षकों में से उपयुक्त शीर्षक का चुनाव किया ।शीर्षक का चुनाव करते समय छोटी - छोटी बातों पर विशेष ध्यान दिया गया जैसे सही शब्दों का चयन , प्रतिदर्श का चुनाव ,सही प्रश्नों का निर्माण करना आदि। इस अवसर पर संस्था केसभी एकेडेमीक सदस्यों का मार्गदर्शन मिला।