शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में दो दिवसीय कार्यक्रम 2 व 3 फरवरी 2019 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात दिनांक 05फरवरी से उत्साह व उमंग के साथ छात्राध्यापक खेल के मैदान में उतर आए थे । खिलाड़ी खेल के मैदान में अपने कौशलों को प्रदर्शित किए। कहीं क्रिकेट तो कहीं व्हालीबाल तो कहीं बैडमिंटन खेल खेले जा रहे थे । इनके साथ ही टेबल टेनिस, कैरम,एंव शतरंज में भी तथा 100 मीटर दौड़ ,200 मीटर दौड़, तवा पेंक और गोला फेंक पर भी अपना प्रदर्शन दिखाए। यह सभी प्रतियोगिताएं महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग हुए। जिसके प्रथम दिवस में चारों सदनों सत्यम, शिवम, सुंदरम व मधुरम का लीग मैच हुआ जिससे चयनित खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए। इस तरह अधिक से अधिक छात्राध्यापकों को अपने खेल में कौशल दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ ।जिसका समापन 12 फरवरी को हुआ।विभिन्न खेलों में परिणाम इस प्रकार हैं।पुरूष वर्ग व्यक्तिगत व युगल खेलों में सत्यम सदन प्रथम- 3, द्वितीय -3, शिवम सदन प्रथम -2, द्वितीय- 2 सुन्दरम सदन प्रथम -1, द्वितीय- 4, मधुरम सदन प्रथम -5, द्वितीय -2 में विजयी रहे।इसी प्रकार महिला वर्ग व्यक्तिगत व युगल खेलों में सत्यम सदन प्रथम-3,द्वितीय-7,शिवम सदन प्रथम-6,द्वितीय-3,सुन्दरम सदन प्रथम-1,मधुरम सदन प्रथम -1 द्वितीय-1 में विजयी रहे। वहीं पर व्हालीवाल पुरूष वर्ग में सुन्दरम सदन प्रथम व सत्यम् सदन द्वितीय स्थान पर रहे,महिला वर्ग में शिवम सदन प्रथम व सत्यम् सदन द्वितीय स्थान पर रहे । क्रिकेट पुरूष वर्ग में सत्यम सदन प्रथम व सुन्दरम सदन द्वितीय स्थान पर रहे तथा महिला वर्ग में सत्यम प्रथम स्थान पर व शिवम द्वितीय प्राप्त किया ।खेल प्रतियोगिता में छात्राध्यापकों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा देखी गई।सभी टीम भावना से खेल रहे थे।एक दुसरे के जीत में खुश हो रहे थे।विभिन्न विधाओं मेंअपनी सक्रिय सहभागिता दिए।अब छात्राध्यापक ताजगी के साथ अध्यापन की ओर लौटे।