शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर , रायपुर में 70वाॅ गणतंत्र दिवस हल्की फुहारों के मध्य संस्था के प्राचार्य डॉ योगेश शिवहरे द्वारा ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौसम खराब होने के बावजूद छात्राध्यापकों की उपस्थिति अच्छी थी।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में एम एड एवं बी एड के छात्राध्यापकों ने वीर शहीदों के सम्मान में देशभक्ति गीत एवं कविता प्रस्तुति दिये।सेवानिवृत सहायक प्राध्यापक श्री हुसैन सर ने अपनी पहली गणतंत्र दिवस को याद किये तब वे पहली कक्षा में थे,तब से सभी ध्वजारोहण में उपस्थित हुए हैं। संस्था के प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि एक शिक्षक केवल एक स्कूल ही नहीं बल्कि पुरे देश को बदलने की ताकत रखता है। युवा अपनी उर्जा को सकारात्मक दिशा में उपयोग करें,अनुकरणीय बनें।संस्था के भृत्य श्रीमती रोहिणी मानिकपुरी को भी गीत प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया।अंत में डॉ. डी के बोदले ने छात्राध्यापकों को अपनें जिम्मेदारियों को समझने की बात कही। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक सचिव मोहित शर्मा द्वारा किया गयाl