दिनांक 12 अक्टूबर 2018 को ChalkLit एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जो शिक्षकों को 11वीं सदी के शिक्षण के साधनों से परिपूर्ण कराता है पर एक देशी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें B.Ed एवं M.Ed तथा सभी संकाय सदस्य की उपस्थिति थी । कार्यशाला में कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में ChalkLit के संस्थापक डॉक्टर मोना माथुर ने ChalkLit के उपयोग एवं शैक्षिक उपयोग बताएं । ChalkLit का शिक्षा एवं शिक्षक के लिए उसकी उपयोगिता जैसे विषय केंद्रित प्रशिक्षण, कक्षा संसाधन, शिक्षक समुदाय सामग्री का ढांचा, Open Resources पर चर्चा की गई डॉ माथुर के सहयोगी के रूप में प्रहलाद उपस्थित थे ।
प्रशिक्षण के दौरान के एप्पलीकेशन में कार्य करने के लिये Online Capacity Building Programme (OCBP) पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी बी.एड. एवं एम.एड. के छात्राध्यापको ने Online Registration कर प्रशिक्षण को पूर्ण किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक शर्मा सहायक प्राध्यापक सी.टी.ई. रायपुर के द्वारा किया गया ।