आज के समय मे हर व्यक्ति किसी न किसी शारीरिक समस्या से परेशान है जिसका निवारण वह तुरंत और जड़ से भी चाहता है इसी संदर्भ में
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (सी. टी .ई )रायपुर में 04/10/2018 एक्यूप्रेशर और एक्युपंक्चर थेरेपी से विभिन्न समस्यायों के समाधान हेतु विशेषज्ञों बलबीर सिंह और टी पी संदीप द्वारा व्याख्यान दिया गया ।साथ ही हाथों एवं पैरों में स्थित पॉइंटस के विषय मे जानकारी भी प्रदान की गई ।साथ ही इसकी विस्तृत जानकारी लेने हेतु कोर्सेज के बारे में भी बताया ।
उपरोक्त आयोजन प्रभारी प्राचार्य श्री पी. सी .राव और सभी अकादमिक सदस्यों की उपस्थिति में हुआ।
अंत मे छात्राध्यपको ने इंस्टैंट थेरेपी ली और कुछ उपकरण भी खरीदे ।