शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (सी टी ई )रायपुर के सभागार में दिनांक 1/10/18 गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी-एक यात्रा नाटक का मंचन किया गया जिसमें बी .एड और एम. एड के छात्राध्यापको ने विभिन्न भूमिकाओं का निवर्हन किया।मंचित दृश्यों में प्रमुख थे-बालक मोहन का अंधेरे में डर जाना,हरिश्चंद्र के नाटक से प्ररित होकर आजीवन सत्य की राह चुनना ,प्रथम श्रेणी में रेल यात्रा और दांडी यात्रा कर नमक कानून को तोड़ना ।उक्त मंचन के साथ ही गांधी जी के प्रिय भजनो का गायन और वादन भी किया गया।
इस अभूतपूर्व प्रस्तुति में मोहन दास की भूमिका बीरबल सोनकर और कस्तूरबा की भूमिका स्नेहप्रभा शर्मा ने निभाई ।
उक्त कार्यक्रम का निर्देशन संजय एक्का ने और संयोजन महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती सीमा अग्रवाल ने किया