शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (सी .टी. ई) रायपुर में दिनांक 14 सितम्बर 2018 को नए तरीके से हिंदी दिवस मनाया गया । बी.एड एवं एम .एड के छात्राध्यापको के लिए भारतीयों में मैं हिंदी अर्थात मेहंदी जैसी रची बसी हिंदी भाषा की महत्ता को दिखाने हेतु मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
हिंदी की परिपक्वता और इतिहास पर संस्था के शिक्षको ने बारी बारी से अपने विचार प्रस्तुत किये ।साथ ही
छात्रध्यापकों द्वारा स्वरचित हिंदी कविता और श्लोकों की प्रस्तुति दी गई।
उक्त कार्यक्रम की समन्वयक एवं मार्गदर्शक श्रीमती डॉ .सीमा अग्रवाल( सहा.प्राध्यापक) रही एवं मंच संचालन एम.एड के छात्राध्यापको वर्षा रानी गुप्ता और संजय एक्का के द्वारा किया गया। बोलचाल में हिंदी भाषा के कम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों को संवाद एवं वार्तालाप हेतु हिंदी का ही इस्तेमाल करने निर्देशित किया गया जिसके चलते एक दिन में ही हिंदी के कई नवीन शब्द छात्राध्यापको ने सीखे ।