शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय(सी. टी .ई )रायपुर के सभागार में आज दिनांक 31/7/18 को उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की 138वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन ,सरस्वती पूजन और प्रेमचंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ तदुपरांत महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सीमा अग्रवाल ने प्रेमचंद जी का जीवन वृतांत प्रस्तुत किया । इसके बाद प्रेमचंद की विख्यात रचना बूढ़ी काकी पर बनी लघु फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। कुछ छात्रध्यापको द्वारा प्रेमचंद जी की विभिन्न रचनाओं पर कविता वाचन भी किया गया।बी. एड . द्वितीय वर्ष के छात्रध्यापक श्री संतोष वर्मा ने प्रेमचंद जी की कहानी बूढ़ी काकी जो कि गद्य रूप में है;को काव्य में रूपांतरित किया।
उक्त जयंती समारोह के उपलक्ष्य में श्रुत लेख एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे बी. एड एवं एम .एड. के छात्रध्यापको ने हिस्सा लिया। प्रेमचंद जी की अधिकतर रचनाएँ आर्थिक और सामाजिक समस्याओं पर आधारित होती थी ,इसे ही दिखाने के उद्देश्य से अंत मे उनके द्वारा रचित नाटक बैर का अंत पर बीएड प्रथम वर्ष के छात्राध्यपको द्वारा नाटक का मंचन किया गया जिसमें पारिवारिक द्वेष भुलाकर अंत मे सभी एक हो जाते है ।
उक्त कार्यक्रम का संचालन बी.एड अंतिम वर्ष के छात्रध्यापको द्वारा सहा. प्राध्यापक डॉ. सीमा अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे, समस्त अकादमिक सदस्य, बी.एड. एवं एम.एड. प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के सभी छात्राध्यापक की उपस्थित रही।