दिनाँक 27 जुलाई को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर छात्राध्यापकों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राध्यापकों द्वारा प्राचार्य श्रीमान डॉ. शिवहरे जी का श्रीफल एवम पेन से सम्मान किया गया।
सभी छात्राध्यापकों ने विषयवार प्राध्यापकों की गरिमा ,उनकी खूबियों को अकादमिक सदस्यों के समक्ष उनके ब्यक्तित्व एवम कृतृत्व का फीडबैक दिया।
श्रीमान हुसैन सर जी तथा समस्त प्राध्यापकों को श्रीफल एवम पेन देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के प्राचार्य श्रीमान डॉ. शिवहरे जी ने कहानी के माध्यम से आस्था की आवश्यकता पर चर्चा करते हुये जीवन मे गुरु की महिमा से अवगत कराएं तथा संस्थान में नवाचार के लिए समस्त छात्राध्यापकों व अकादमिक सदस्यों को शुभकामना प्रदान किए।
कार्यक्रम में छात्राध्यापकों सर्वश्री सोहन सिन्हा,पवन चन्द्राकर, मोहित वर्मा, संतोष वर्मा ,चंद्रिका ध्रुव, देवकी ठाकुर,निधि दुलानी,एवम विजय कुर्रे की सहभागिता रही।