शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (सी.टी.ई.) शंकर नगर रायपुर (छ.ग.) के सभागार में दिनांक 21.06.2018 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर योग परिचर्चा, योगाभ्यास, प्राणायाम एवं विभिन्न योगासन प्रतियोगिताओं के पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रातः 06ः30 बजे, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरेजी, श्री आर.सी. साहू (से.नि. संयुक्त संचालक एस.सी.ई.आर.टी.) श्री एस.के. हुसैन (से.नि. सहा.प्राध्यापक) पने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर्स योग विशेषज्ञ श्री दीपक पटनायक थे। उन्होने योग क्या है, योग करने से लाभ, महत्व एवं नियम बताये।
प्रातः 07ः00 बजे ओम के उच्चारण के साथ प्रोटोकाल के अनुसार प्राणासन, चालन क्रियाये, ग्रीवा चालन, कन्ध चालन, कटिचालन, घुटना चालन, ताड़ासन, ध्रुवासन, पादहस्तासन, वकासन, उत्तानपादासन, अर्द्ध हलासन, मकरासन आदि का योगाभ्यास कराया तथा प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, शीतली, शीतकारी, भ्रामरी प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया। सामूहिक योगाभ्यास में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे, समस्त महाविद्यालयीन स्टाॅफ, गणमान्य नागरिक, पालकगण, एलुमिनाई सदस्यगण, बी.एड. एवं एम.एड. के छात्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
योगाभ्यास के पश्चात् पुरूस्कार वितरण का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे जी ने योग का महत्व बताया साथ ही छात्राध्यापको से कहा कि शरीर के साथ-साथ मन भी स्वस्थ्य रहे और आप अपने विद्यालय में जाकर अपने विद्यार्थियों को भी योग के लिये प्रेरित करेंगे तथा स्वस्थ्य जीवन शैली अपनायेंगे। महाविद्यालय में शून्य कालखण्ड में योग शामिल है जिसमें प्रतिदिन एक घण्टा निर्धारित हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री एस.आर. महाड़िक ने किया तथा समन्वयक श्रीमती मधु दानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।