शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ,शंकर नगर रायपुर में 69 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । प्रचार्य डॉ योगेश शिवहरे ने ध्वजरोहण किया तत्पश्चात राष्ट्र भक्ति एवम् देशप्रेम से ओत प्रोत आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमे वाणी मसीह एवम् साथियो द्वारा वन्देमातरम पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।मोहित शर्मा ,निर्मला वर्मा ,जयंत अग्रवाल ,नेमी निषाद एवं अब्दुल कदीर के "कही गीता महकती है कही कुरान जिंदा है" देशभक्ति गीत ने खूब तालिया बटोरी ।
प्रचार्य महोदय द्वारा छात्राध्यपको को सम्बोधन एवम् गणतन्त्र दिवस के अवसर श्रीमती एक्का सहायक प्राध्यापक द्वारा विचार व्यक्त किये गए ।
उक्त कार्यक्रम में सभी अकादमिक सद्स्य एवम् छात्र अध्यापको ने उपस्थिति दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती लता मिश्रा (व्याख्यता) द्वारा किया गया।