आज दिनांक 30.10.17 को शासकीय शिक्षा महाविद्यालय सी .टी.ई. रायपुर के सभागार में ’कॅरियर गाइडेंस’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें रायपुर ज़िले के चारो विकासखंडों के चुनिंदा शालाओ के प्राचार्यो ने शिरकत की।
उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रो को 10+2 के बाद करियर निर्णय हेतु कैसे तैयार किया जाए और उनका मार्गदर्शन कैसे किया जाए इस पर रणनीति तैयार की गई ।
कार्यशाला के माध्यम से निकले सभी सुझावों को आगामी योजना में शामिल कर स्कूलो तक इसे पहुँचाया जाएगा जिससे सभी छात्र सीधे लाभान्वित हो सकें।
शासकीय विद्यालयो के प्राचार्यो के अलावा श्री ओ. बी. लारी उपसंचालक रोज़गार कार्यालय रायपुर एवं सेवानिवृत प्राचार्य श्री चंद्राकर और श्रीमती एस. एन. अली भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और योजना का उद्देश्य और महत्ता स्पष्ट की उक्त कार्यशाला श्री सुनील मिश्रा के संरक्षण में एम्. एड. के छात्राध्यापको द्वारा आयोजित की गई ।