दिनांक 27.09.17 को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सी.टी. ई. रायपुर के सभागार में एम्. एड. द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापको ने कठपुतली संवाद एवं नाट्य विधा से अलग अलग दृश्यों के माध्यम से लिंग समानता पर प्रस्तुति दी।
उक्त कार्यक्रम में पगबंधी, दूध, महतारी, बैक सीट , शर्म , हल आदि नाट्य दृश्यों के माध्यम से समाज में लिंग भेद पर कड़ा प्रहार किया गया ।
अँधेरे से डर लगता है
थपकी दे कर आप ही सुला दो ना ’पापा’
और ड्राइवर की सीट पर जेंडर का नाम नहीं लिखा होता (संवादों ने बहोत तालियां बटोरी)
उक्त नाट्य प्रस्तुति का उद्देश्य विद्यालयों के माध्यम से समाज में फ़ैली लैंगिक असमानता को दूर करना था। छात्रों की इस जानदार प्रस्तुति से देखने वालों की आँखे भर आई ।
समन्वयक सुनील मिश्रा और संस्था के प्राचार्य डॉ योगेश शिवहरे जी ने इस प्रस्तुति से अभिभूत होकर छात्रों की भूरी भूरी प्रशंसा की और इस संजीदा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।