दिनांक 11 सितम्बर 2017 से 15 सितम्बर 2017 तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के सभागार में शैक्षिक अनुसंधान पर पंच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। उक्त कार्यशाला के मुख्य अतिथि डाॅ. डी.सी. अगाशे ( विभागाध्यक्ष शिक्षा ) पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय रायपुर, एवं स्रोत व्यक्ति ( विषय विशेषज्ञ ) डाॅ. एस.सी. शर्मा सेवानिवृत्त प्राध्यापक, पी.पी. शिक्षा महाविद्यालय गोंदिया (महाराष्ट्र) हैं।
उक्त कार्यशाला का उद्देश्य एम.एड. के छात्राध्यापकों में शोध की प्रवृत्ति जागृत करना हैं। शोध जैसे गूढ़ विषय पर अज्ञात भय को दूर कर बिना किसी शब्दजाल के अपनी बात को कहने की योग्यता एवं शोध के विषय की सामाजिक उपयोगिता एवं महत्ता से छात्राध्यापको को अवगत कराना हैं। डाॅ. योगेश शिवहरे प्राचार्य शास. शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर ने अपने उद्बोधन में छात्राध्यापको को शोध की मौलिकता एवं वैधता हेतुु प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला के संयोजक श्रीमती एम. विजयलक्ष्मी एवं श्री यू. के. चक्रवर्ती तथा श्री सतीश तिवारी ने कार्यक्रम के सफल संचालन मंे अपना योगदान दिया।