महाविद्यालय में ट्रांसजेण्डर दिवस समारोह दिनांक 19.04.2017
महाविद्यालय में वालेन्ट्री हेल्थ सर्विस (वी.एच.एस.) चेन्नई तथा छ.ग. मितवा संकल्प समिति द्वारा दिनांक 19 अपैल 2017 को ट्रांसजेण्डर दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय को समान नागरिक अधिकार व सम्मान प्रदान करते हुए तृतीय लिंग की मान्यता दिनांक 15.04.2014 को प्रदान करने के ऐतिहासिक फैसले के परिणामस्वरूप किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रमशीला साहू, मंत्री छ.ग. शासन, समाज कल्याण विभाग, अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी, विधायक, रायपुर (उत्तर) विशिष्ट अतिथि श्रीमती विभा राव, राष्ट्रीय सचिव, भा.ज.पा. महिला मोर्चा, श्री अनिल पुसदकर, अध्यक्ष, रायपुर प्रेस क्लब, ट्रांसजेण्डर समुदाय के सदस्य समस्त प्रशिक्षार्थी, आचार्यगण एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।
समस्त वक्ताओं ने ट्रांसजेण्डरों के प्रति संवेदनशीलता एवं उनकी सामाजिक स्वीकार्यता की आवश्यकता पर बल दियां कार्यक्रम की अंमित कड़ी के रूप में ट्रांसजेण्डर समुदाय के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तथा कार्यक्रम का समापन रवीना बरीहा के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।