महाविद्यालय में लर्निंग कैम्प का आयोजन दिनांक 28/02/2017
दिनांक 28/02/2017 को वार्षिक पुरस्कार वितरण 2016-17 का आयोजन किया गया जिसमें सत्र 2015-16 एवं 2016-17 में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता, क्रीडा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों तथा महाविद्यालय के छात्रसंघ के पदाधिकारियों एवं विभिन्न महाविद्यालयीन गतिविधियों में सम्म्लिित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों को खेल तथा मनोरंजनात्मक तरीकों से कैसे सीखाया जाए इसके लिए लर्निंग कैम्प का आयोजन किया गया था। लर्निंग कैम्प में धरसीवां विकासखण्ड के 30 प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय को शामिल किया गया था।
इन विद्यालयों के 60 शिक्षक एवं 240 बच्चे 61 स्टाॅलों का संचालन कर रहे थे। अलग-अलग स्टाॅलों पर अलग-अलग विषयवस्तु से संबंधित अवधारणाओं को मनोरंजनात्मक तरीके से स्पष्ट किया जा रहा था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री केदार कश्यप मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन थे। जिन्होंने लर्निंग कैम्प की काफी सराहना की, एस.सी.ई.आर.टी. के संचालक श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने भी काफी सराहना की तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे ने इस कार्यक्रम को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में विस्तार करने की मंशा जाहिर की। महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी डाॅ. श्रीमती सीमा अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया गया एवं प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण का कार्य करवाया गया।