बी.एड. छात्रों द्वारा पाँच दिवसीय जन पहल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




बलौदा बाज़ार: पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोसमंदी व रसौटा में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर से बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्राध्यापको द्वारा सामुदायिक सहभागिता जनपहल सूक्ष्म नियोजन के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम 9 से 14 जनवरी तक आयोजित किया गया जिसमे चतुर्थ दिवस छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई और छात्र-अध्यापकों की हौसला अफजाई की।

विधायक ने अतिथियों सहित सर्वप्रथम माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र अधयापकों द्वारा प्रेरणा गीत एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। ज्ञात हो कि बीएड के छात्रों द्वारा पांच दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमे छात्र-अध्यापकों द्वारा प्रभातफेरी से शुभारंभ कर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे शासकीय कार्यालयों स्कूल, आंगनबाड़ी सहित गली-मोहल्लों की साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही घर-घर जाकर लोगों से आवश्यक जानकारियाँ लोगो के माध्यम से ली जा रही है। छात्र-अध्यापकों द्वारा नुक्कड़, नाटक, गीतों के माध्यम से लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं उनके द्वारा आमलोगों से सीधे संवाद कर ग्रामीण परिवेश से संबंधित समस्याओं का निराकरण कैसे किया जाता है और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे किया जाता है , जानने का प्रयास किया जा रहा है, शिक्षा और समाज का संबंध कैसे हो सकता है, के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव लिया जा रहा है।

        इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने समस्त छात्राध्यापकों को बधाई दिए एवं कहा कि शिक्षा का हमारे जीवन मे विशेष महत्व है जिससे ब्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा ही समाज के विकास का आधार है।यदि शिक्षा को समाज के साथ जोड़ दे तो समाज के हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम रसौटा व कोसमंदि के स्कूलों में ही रहकर वह शिक्षा प्राप्त की हैं और आज वह जिस मुकाम पर हैं, माता-पिता, गुरुओं व ग्रामवासियों का आशीर्वाद का ही परिणाम है।उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी संघर्ष व पहलुओं को आमजनों के बीच मंच से साझा किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों से जीवन मे लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर पढ़ाई करने अनुरोध किया।विधायक शकुन्तला साहू ने छात्राध्यापकों से कहा कि समुदाय के साथ रहकर शिक्षा का प्रचार प्रसार करने, लोगों की समस्याएं जानने व समाधान करने का प्रयास करने , आमजनों में स्वच्छता, ब्यसनो के प्रति जागरूक करने से निश्चित ही आप सभी मे ब्यक्तित्व कौशलों का विकास हुआ होगा, आप सभी पांच दिवसीय शिविर में सीखी गई बातों व अनुभवों के आधार पर भविष्य में बच्चों के शिक्षा व उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी छात्राध्यापकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

*विधायक शकुन्तला साहू ने इस अवसर पर ग्राम रसौटा में मिडिल स्कूल में बाउंड्रीवाल में तार फेंसिंग कराने, स्कूल परिसर में कांक्रीटीकरण के लिए 5 लाख, खेल सुविधा प्रदान करने , प्राथमिक शाला में सर्वसुविधायुक्त शौचालय निर्माण कराने एवं किचन शेड (लागत 1 लाख) निर्माण कराने की घोषणा की।*

  कार्यक्रम में उपस्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जे एक्का एवं सहायक प्राध्यापक डॉ लता मिश्रा ने जन पहल सूक्ष्म नियोजन कार्यक्रम के उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि इसके माध्यम से शिक्षा और समुदाय को आपस मे जोड़ना है। इससे छात्राध्यापक समुदाय के बीच रहकर उनकी समस्याओं को जानकर समाधान का प्रयास कर सकेंगे एवं प्राप्त अनुभव से आगे बच्चों के सर्वांगीण विकास में भागीदारी बनेंगे।

  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी बलौदाबाजार, मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, शारदा साहू उपाध्यक्ष साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र, दिलेश्वरी बंजारे, श्रीमती जे एक्का प्राचार्य शास. शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर, डॉ लता मिश्रा सहायक प्राध्यापक, श्रीमती पूनम सुरेंद्र वर्मा सरपंच कोसमंदी, दीपाली डहरिया सरपंच रसौटा,हरिशंकर साहू, लीलादेवी साहू, घनश्याम वर्मा, हरिश्चन्द्र कोसले, डॉ कृपा राम साहू, राजकुमार साहू,राजेश साहू, पुरषोत्तम साहू, गणेश साहू, सुरेंद्र वर्मा, देवक राम वर्मा, तुलसी वर्मा, टीकाराम वर्मा, धर्मेंद्र घृतलहरे अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब, थानेश्वर मिश्रा, यू के नागवंशी प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल कोसमंदि,मन्नू लाल साहू, जगननाथ वर्मा, ओसराम साहू, डॉ धीवर, बीरबल वर्मा प्रधानपाठक, जितेंद्र आदिल, छन्नू वर्मा, शैलेन्द्र साहू, छात्राध्यापक वीरेंद्र कुमार साहू ग्रुप लीडर कोसमंदि, बीएल टंडन, ज्योति धीरे, शारदा झारिया, लोकेश कुमार, रूपेश कुमार, भावना संगीता, श्रीमती टिकेश्वरी साहू ग्रुप लीडर रसौटा, गौकरण साहू, अवधेश कुमार साहू, वरुण वर्मा, विपला लकड़ा एवं अन्य छात्राध्यापक, स्कूली बच्चे, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

 

Video Courtsey : Click Here to View the Video

courtsey : www.shubhsanket.org

 





About Us

The Government College of Education is situated in the heart of the city Raipur, Capital of Chhattisgarh State. This college was established on 10th May 1956. The College is affiliated to Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur. 17 (Seventeen) districts of Chhattisgarh are covered by this College .   Read More

Contact Us

  • Govt. College of Education
    BTI ground Shankar nagar, Raipur (C.G.)

    Telephone: +0771-2443796
    FAX: +0771-2443796
    E-mail: ctechhattisgarh@gmail.com