News





शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सी. टी. ई. रायपुर में समावेशी शिक्षा को स्पष्ट करने के उद्देश्य से एम. एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्राध्यपको के लिए दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में छात्रों को ब्रेल लिपि और सांकेतिक भाषा का अभ्यास करवाया गया। छात्रों को ब्रेल लिपि से पढना लिखना अंकगणित हल करना आदि सिखाया गया। सांकेतिक भाषा मे अंग्रेज़ी की वर्णमाला सिखाकर सम्प्रेषण का अभ्यास करवाया गया। कार्यशाला को प्रायोगिक स्वरूप देने के दृष्टिकोण छात्रों को क्षेत्रावलोकन भी करवाया गया।
जिनमे हीरापुर स्थित दृष्टिबाधित बच्चो के लिए प्रेरणा स्कूल और सुंदर नगर स्थित श्रवण बाधित बच्चो के लिए कोपलवाणी स्कूल प्रमुख रहे। कोपलवाणी संस्था की संस्थापक पदमा शर्मा कार्यशाला के दौरान यही दोहराया कि इन विशेष बच्चो की पहचान जितनी जल्दी हो जाये उतनी ही सहजता से इनकी समस्या का निराकारण हो सकता है और इसमें पालक और शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है ।
उक्त कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य शिक्षको को इन बच्चो के प्रति संवेदनशील बनाते हुए समावेशी शिक्षा को हर संभव तरीके से सफल बनाना है ।कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर श्रीमती इति दास गुप्ता श्रीमती सुविधाए श्रीमती तिवारी और श्री घनश्याम ए श्री लवकुश गोयल रहे।
कार्यशाला के अंतिम दिवस सभी शिक्षको ने अपने अनुभव साझा किए और महाविद्यालय तथा अपने ट्रेनर के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यशाला का सफल आयोजन संस्था के प्राचार्य डॉ योगेश शिवहरे के संरक्षण और प्राध्यापक श्रीमती मधु दानी तथा यु .के. चक्रवर्ती के निर्देशन में हुआ।

 

शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सी.टी.ई. रायपुर में ’विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की शिक्षा’ हेतु दिनाँक 12/2/18 से 17/2/18 तक पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एम .एड. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए किया गया है।इसके अंतर्गत ’समावेशी शिक्षा’ को ध्यान में रखकर ब्रेल लिपि और उसके उपकरणों से छात्राध्यपको को अवगत कराया गया साथ ही उन्हें आंख बंद करके लिखने एपढ़ने और अंकगणित हल करने का भी प्रशिक्षण इस कार्यशाला के माध्यम से दिया गया।इस अनोखी कार्यशाला की समन्वयक श्रीमती मधु दानी रही।
उक्त कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर श्री घनश्याम साहू बी.आर.पी. पाटन दुर्ग और श्रीमती सुविधा सिंह बी.आर.पी. तिल्दा रायपुर रहीं।




शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में दिनांक 27 एवं 28 जनवरी 2018 को वार्षिकोत्सव का आयोजन डाइट के प्रांगण किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि माननीय प्रमोद दुबे महापौर रायपुर एवं श्री सुधीर अग्रवाल संचालक एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर की अध्यक्षता में एवं श्री विजय बुदिया के विशिष्टय आतिथ्य में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के साथ हुआ । महापौर माननीय प्रमोद दुबे ने अपने उद्बोधन में शिक्षा में शिक्षकों की महत्ता पर बल दिया, वही महाविद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश शिवहरेने महाविद्यालयीन गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराया

कार्यक्रम के प्रथम दिवस एकल नृत्य एयुगल गीत एसमूह गायन तथा वादन की शानदार प्रस्तुति हुई जिसने दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया । दिनांक २८ जनवरी को भी कार्यक्रम डाइट प्रांगण में समूह नृत्य , नाटक , युगल नृत्य ए एवं वादन का आनंद उठाया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत युगल नृत्य से हुई जिसमे पिंगला पोरीए बरसो  रे  मेघा ने दर्शकों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया।एकल गायन में ग़ुलाम अली की ग़ज़ल ने  समा बांधा। इसके पश्चात  अंधविश्वास पर चोट करता ’प्रयाश्चित’ सामाजिक मुद्दों को  उजागर करता ’रिहर्सल’ साथ ही  तिरस्कृत विकलांग कन्या और गाँव मे व्याप्त प्रथा; नाबालिग कन्या की बूढ़े व्यक्तिे से शादी द्ध जैसे संवेदनशील विषयों पर मंचित नाटकों ने दर्शकों को  बेहद भावविभोर   कर दिया।समूह नृत्य की प्रस्तुति रिपोर्टिंग होने तक बाकी थी ।कार्यक्रम के अंत मे सभी विधाओं में हुई प्रतियोगिताओ  के  परिणाम भी घोषित हुये।




शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ,शंकर नगर रायपुर में 69 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । प्रचार्य डॉ योगेश शिवहरे ने ध्वजरोहण किया तत्पश्चात राष्ट्र भक्ति एवम् देशप्रेम से ओत प्रोत आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमे वाणी मसीह एवम् साथियो द्वारा वन्देमातरम पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।मोहित शर्मा ,निर्मला वर्मा ,जयंत अग्रवाल ,नेमी निषाद एवं अब्दुल कदीर  के "कही गीता महकती है कही कुरान जिंदा है" देशभक्ति गीत ने खूब तालिया बटोरी ।
 
              प्रचार्य महोदय द्वारा छात्राध्यपको को सम्बोधन एवम् गणतन्त्र दिवस के अवसर श्रीमती एक्का सहायक प्राध्यापक द्वारा विचार व्यक्त किये गए ।
उक्त कार्यक्रम में सभी अकादमिक सद्स्य एवम् छात्र अध्यापको ने उपस्थिति दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती लता मिश्रा (व्याख्यता) द्वारा किया गया।



दिनांक 12.01.2018 को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय , शंकरनगर रायपुर में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे ने अपने प्रेरक विचारों से बी.एड. तथा एम.एड. के छात्राध्यापकों को संबोधित किया। कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. सीमा अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को युग दिवस क्यों कहा जाता है इस पर बहुत ही शानदार जानकारी प्रदान की। श्रीमती मधु दानी ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इसके अलावा बी.एड. से भीमेंद्र साहू, वर्षा साहू, मोहित शर्मा, कु. अमी सोनी ने अपने विचार व्यक्त किये। बी.एड. द्वितीय वर्ष से सुनील नायक, ए.वर्मा, वर्षा परगनिहा, बबीता तिर्की, संतोष शर्मा ने तथा एम.एड. से प्रमिला खटकर, वाणी मसीह, आनंद मसीह, जया, शेखर साव, भास्कर देवांगन ने भाषण और कविताओं से सारे सदन का मन मोह लिया। इस प्रकार बडे़ ही धूम-धाम से स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को मनाते हुए उनके विचाारों को अपने जीवन में उतारने का सभी ने प्रण लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सम्मानीय आचार्य उपस्थित रहे।




पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा दिनांक 27.12.2017 से प्रारंम्भ- बी.एड./एम.एड. एवं ए.टी.के.टी. परीक्षा की समय-सारणी सलग्न है - 






About Us

The Government College of Education is situated in the heart of the city Raipur, Capital of Chhattisgarh State. This college was established on 10th May 1956. The College is affiliated to Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur. 17 (Seventeen) districts of Chhattisgarh are covered by this College .   Read More

Contact Us

  • Govt. College of Education
    BTI ground Shankar nagar, Raipur (C.G.)

    Telephone: +0771-2443796
    FAX: +0771-2443796
    E-mail: ctechhattisgarh@gmail.com